logo

मतदाता घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है सुविधा:--जिला चुनाव अधिकारी संदीप कुमार

अम्बाला, 12 अप्रैल:- (ज्ञान कश्यप)
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न डिजिटल पहलें की गई हैं। इनमें सबसे प्रमुख है ई-एपिक यानि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल तरीके से प्राप्त करना। अब मतदाता घर बैठे ही अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जिला चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटल वोटर कार्ड मतदान करने के लिए पूरी तरह से मान्य है। डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।
यह ई-एपिक ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के इस पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाना होगा। नए यूजर को अपने आपको रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ई-एपिक डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपना एपिक यानि वोटर कार्ड नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-एपिक डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा।
-------------------------------------अम्बाला, 12 अप्रैल,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजल ऐप बनाई गई है। इस ऐप के माध्यम से कहीं पर यदि आदर्श आचार संहिता की उल्लघंना होती है तो 100 मिनट के अंदर सम्बन्धित शिकायत का निपटान किया जाता है। जिला अम्बाला में सी-विजल ऐप पर अब तक 308 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 307 का निपटान कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि सी-विजल ऐप के माध्यम से आमजन अपने एन्ड्राएड मोबाईल पर प्ले-स्टोर ऐप से इसे डाउनलोड कर सकता है। कहीं पर यदि आदर्श आचार संहिता की उल्लघंना हो रही है, जैसे सरकारी भवनों पर प्रचार सामग्री चश्पा होना, बिलजी के खम्बो पर, चौक-चौराहों व अन्य जगहो के साथ-साथ कहीं पर भी इसकी अवहेलना हो रही है तो उसकी वीडियो या फोटो खींचकर इसे भेज सकता है। सम्बन्धित टीम मौके पर जाकर 100 मिनट के अंदर इसका निपटान कर रही है।
---------------------------------------
अम्बाला, 12 अप्रैल
18वें लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टीविटी की नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता ने आज शुक्रवार को एडीसी कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में 40 मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव के तहत पेपर वर्क, ईवीएम मशीन के साथ-साथ चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया। इससे पहले 55 मास्टर टे्रनरों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता ने जिला स्तरीय इस प्रशिक्षण में 40 मास्टर ट्रेनरों को चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान पेपर वर्क व ईवीएम मशीन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित मास्टर ट्रेनर को यह भी कहा कि गया कि जो प्रशिक्षण उन्हें दिया गया है वे आगे अपने चुनाव डयूटी से सम्बन्धित स्टाफ जैसे बीएलओ, प्रीजाइडिंग ऑफिसर व अन्य को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव से सम्बन्धित तमाम गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि चुनाव के दौरान सम्बन्धित कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों के चुनाव से सम्बन्धित जो भी प्रश्न थे, उनका भी जवाब दिया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

0
0 views